उपकार
उपकार
उपकार न समझ , मेरे मालिक तू इसे....
जो ये , तू मुझपे किये जाता है. ....
क्या जाने ?
मैं तुझे इसका मोल कभी चुकादूं ....!!
या जाने, तू ही श्रण किसी पूर्व जन्म का चुकाए जाता है. ..!!
चाहे जो भी हो....
पर मुझे तो उपकार का पर्याय श्रण ही लगता है. ..
या इसे, एक मीठा एहंकार भी कह सकते हें क्या ?
तुम ही विचार करके बताना मुझे...
मेरे मालिक...!!
क्या उपकार शब्द , उपयोग के लिए ठीक है. ....!!
(c) @ Roop Singh 21/10/2023
photo credit @ Roop Singh
(window in clouds)
full pic
लेखक
लेखक
के यूं भी, मैं एक लेखक हुआ....
बहोत कुछ सुना और पढ़ा. ...
पर पाया ! कोई भी शब्द, मेरी पीड़ा...?
मेरा आपा
नहीं ! बयां कर पा रहे हैं . .....
तब मैंने खुद ही, अपनी कहानी...!
अपनी जुबानी....!!
जो, लिखने का फैसला किया
और ! जो, लिखना शुरु किया...
तब! ना जाने कब मैं लेखक हो गया....
बस लिखते लिखते....
(c) @ Roop Singh 19/07/2025
No comments:
Post a Comment
Thankyou so much